छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा का परिचय मिलन समारोह सम्पन्न, वरिष्ठ पत्रकार समेत प्रेस क्लब कोरबा के अध्यक्ष और संघ के पदाधिकारी हुए शामिल

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा का परिचय मिलन समारोह 6 जुलाई को कोरबा के निजी होटल में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा, गेंदालाल शुक्ला, देवेंद्र गुप्ता, हरीश तिवारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ओमेंद्र सिंह तोमर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत सभी मंचासीन अतिथियों, पत्रकार साथियों के साथ-साथ सभी महानुभावों के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ।मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसके बाद सभी अतिथियों का शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवीन पदाधिकारी व पत्रकार साथियों के द्वारा स्वागत किया गया।स्वागत उपरांत अतिथियों ने पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभवों को इस कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकार साथियों से साझा किए।अतिथियों के उद्बोधन पश्चात श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवीन पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा जिला के नवीन पदाधिकारियों में पोड़ी उपरोड़ा,दीपका, करतला, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा, हरदीबाजार,पाली एवं बालको क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्रों के सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए नवीन जिम्मेदारियों की बधाई दिया गया ।श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना के मार्गदर्शन में दर्री इकाई के अध्यक्ष भागवत दीवान एवं बालको इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र साहू द्वारा आयोजित इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकार साथी शामिल हुए।

सभी पत्रकार साथियों ने पत्रकारिता को एक जिम्मेदारी मानते हुए समाज के प्रति समर्पित व संकल्पित होकर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन हेतु वचनबद्ध दिखे।

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने नवीन पदाधिकारियों में कानूनी सलाहकार के लिए सुभहान सिद्दीकी, कृतेन्द्र कंवर और जगदीश पटेल को विधिक सलाहकार नयुक्त किया है।

कानूनी सलाहकार सुभान अहमद सिद्दीकी ने बताया कि पत्रकारिता के दौरान यदि किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति निर्मित होती है उस परिस्थितियों में संघ के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए समस्याओं को निराकृत किया जाएगा।श्रमजीवी पत्रकार संघ के इस कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ पत्रकार रंजन प्रसाद ,पुरुषोत्तम दुबे , राजकुमार शाह, धीरज दुबे,देवेन्द्र श्रीवास, संभागीय अध्यक्ष राहुल डिक्सेना संभागीय उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू संरक्षक साजिद थॉमस ,विनोद साहू, अनूप जायसवाल जिला उपाध्यक्ष अजय राय, महेश कुर्रे, अभिषेक आदिल, शारदा पाल, रामचरण साहू, अनुज ठाकुर, विकास तिवारी, सतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष बिरजू वाला जिला प्रवक्ता आलोक पांडे सोशल मीडिया प्रभारी मनहरण साहू, पाली अध्यक्ष रितेश जायसवाल पोड़ी उपरोड़ा अध्यक्ष जफर खान, हरदी बाजार अध्यक्ष राजाराम राठौर, बाकी मोंगरा अध्यक्ष राजकुमार साहू,कुसमुंडा अध्यक्ष ओम गभेल, दर्री संरक्षक सुधीर जैन,राजेश यादव,संतोष गुप्ता, दर्री अध्यक्ष भागवत दिवान,अशोक अग्रवाल,प्रदीप मिश्रा,विजय सारथी,अजय वस्त्रकार, बालको अध्यक्ष जितेंद्र साहू,संरक्षक हीरालाल बौद्ध,बी, दिवेन्दु मृघा, संतोष सारथी,बालकृष्ण, संगम दुबे नरेन्द्र राठौर,दिनेश मनहर,तरुण मनहर,मुकेश चौहान,अजय तिवारी,करतला अध्यक्ष राजू खत्री दीपका अध्यक्ष धरमलाल तिवारी , हिमांशु डिक्सेना ,सुधीर जैन ,नागेंद्र विश्वकर्मा कुलदीप साहू कुलदीप मिर्री, मनीष मंहत, गुरदीप सिंह विकास सोनी, अजीत कुमार ,अनिल पाल ,अश्वनी मिश्रा, भारत यादव जुबेर खान,, जितेंद्र पटेल, अजय तिवारी, हिमांशु डिक्सेना राजा जायसवाल ,वासु जायसवाल , चित्रलेखा श्रीवास, अशोक श्रीवास, योगेश साहू मनहरण श्रीवास, राजेश यादव, अशोक अग्रवाल, प्रदीप मिश्रा निखिल जायसवाल, समेत बालकों दर्री के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।शामिल हुए सभी पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को लेकर अपने-अपने विचार रखते नवीन पदाधिकारियों को उनके नए जिम्मेदारियो के लिए बधाई देते हुए एक होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। मंच संचालन देवेन्द्र श्रीवास करते हुए नजर आए।