सामुदायिक भवन बना नशे और असामाजिक तत्वों का अड्डा, पार्षद ने प्रशासन से की तत्काल कार्रवाई की मांग

कोरबा:नगर निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19, पथरीपारा क्षेत्र में स्थित एक सामुदायिक भवन इन दिनों नशेड़ी तत्वों और असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। इस गम्भीर स्थिति को भांपते हुए स्थानीय पार्षद श्री मुकेश कुमार राठौर ने सिविल लाइन कोरबा के थाना प्रभारी को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

पत्र में बताया गया है कि यह भवन जोजी घर के पास स्थित है, जहाँ पर रात्रि होते ही नशेड़ी तत्वों की भीड़ इकट्ठा होने लगती है। ये लोग न केवल नशा करते हैं, बल्कि पास के मोहल्लों के लिए भी डर और असुरक्षा का माहौल खड़ा कर रहे हैं।

"भवन के आस-पास की महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं"

स्थानीय निवासी बताते हैं कि सामुदायिक भवन में चल रही गतिविधियों के कारण महिलाएं और बुजुर्ग शाम होते ही घर से बाहर निकलने से डरते हैं। बच्चों के खेलने के लिए पहले यह स्थान सुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब वहाँ जाना खतरे से खाली नहीं है।

पार्षद ने कहा ? ?जनता की सुरक्षा से बड़ा कोई कार्य नहीं?

पार्षद श्री मुकेश राठौर ने अपने पत्र में लिखा है कि यह मामला सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग का नहीं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा है। उन्होंने मांग की है कि ?इस सामुदायिक भवन को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए अथवा वहाँ पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए, जिससे नशे की लत और अपराध को बढ़ावा देने वाले तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।?

सवाल उठता है: आखिर कब तक सहती रहेगी आम जनता?

नगर निगम द्वारा बनाए गए सामुदायिक भवन, जिनका उद्देश्य सामाजिक समरसता और जनहित के कार्य होते हैं, जब अपराध और असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन जाएँ तो यह केवल प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि सामूहिक चिंता का विषय है।

स्थानीय निवासियों की मांग ? पुलिस एवं निगम दोनों मिलकर करें स्थायी समाधान

स्थानीय रहवासियों ने इस पत्र के समर्थन में एकजुट होकर प्रशासन से मांग की है कि भवन को जल्द से जल्द सुरक्षित किया जाए और नियमित पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाए। साथ ही सुझाव दिए गए हैं कि इस स्थान का वैकल्पिक उपयोग जैसे ? युवाओं के लिए लाइब्रेरी, महिला मंडल केंद्र या संस्कृतिक गतिविधियों के लिए विकसित किया जाए।

CitiUpdate इस मामले पर नगर निगम कोरबा और पुलिस प्रशासन से यह अपेक्षा करता है कि वे इस गम्भीर सामाजिक विषय पर शीघ्र संज्ञान लें और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...