शारदा प्रसाद ग्वाले को छत्तीसगढ़ प्रांत उत्कृष्ट नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया** 

कांकेर!गुरुवार27 मार्च को सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ सामाजिक समन्वयक जन संकल्प अभियान नूतन स्कूल प्रांगण मराठा पर धमतरी में आयोजित हुआ जिसमें सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु �विशिष्ट सम्मान, मान्यवर श्री सोमनाथ बोस ( वंशज नेताजी सुभाष चंद्र बोस ) राष्ट्रीय अध्यक्ष नमो भारत के द्वारा एवं महा त्यागी ज्ञानी दास जी महाराज राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत महासभा, महा त्यागी रामदास जी महाराज केंद्रीय मार्गदर्शक विश्व हिंदू परिषद,छत्तीसगढ़ राज्य के संस्थापक एवं आदिवासी समाज के प्रणेता डॉ उदय भान सिंह �जी श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर, प्रांत अध्यक्ष नारी शक्ति महासभा, प्रोफेसर डॉ संजीव वशिष्ट, श्रीमती सुषमा पटनायक एवं धमतरी जिले के गनमान्य नागरिको की उपस्थिति में श्री शारदा प्रसाद ग्वाले प्रांतीय अध्यक्ष कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ प्रांत उत्कृष्ट नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है