कुशीनगर मे होली को लेकर उत्पातियों पर कार्रवाई के लिए एडिशनल एसपी ने दिया निर्देश

कुशीनगर होली पर्व पर उत्पात करने वालों से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। रविवार को कोतवाली पडरौना थाने परिसर में शांति कमेटी की बैठक में अपर पुलिस कप्तान रितेश कुमार सिंह ने कहा कि होली पर कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने भी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के संबंध में अपने अपने सुझाव दिए। इसके बाद अपर पुलिस कप्तान रितेश कुमार सिंह ने कहा कि होली के मौके पर विद्युत एवं जलापूर्ति अनवरत जारी रहेगी। संबंधित अधिकारी इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए नगरपालिका को निर्देश दिया कि नाले,नालियों से निकाले गए मलबों को अविलंब हटा दिया जाए। उन्होने कहा की चिकित्सीय व्यवस्था बेहतर रखने के लिए वास्थ्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर मौजूद रहेगे। कहा की जनपद मे होली पर्व के अवसर पर शराब की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी,कंट्रोल रूम निरंतर क्रियाशील रहेगा,असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। चंदा वसूली पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके अलावा जिले के सभी थानावार शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बैठक में शामिल लोगों से किसी भी प्रकार की व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया । पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता कोतवाल पडरौना रबि कुमार राय ने की । इस अवसर पर पीस कमेटी की बैठक मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक रवि भूषण राय, अपराध निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, सिधूवा चौकी इंचार्ज आकाश सिंह सुभाष चौक चौकी इंचार्ज वरुण संस्कृत मिश्रौली चौकी इंचार्ज सनी जावला उप निरीक्षक आकाश गिरी उप निरीक्षक प्रिंसी पांडे उप निरीक्षक प्रगति जायसवाल हेड कांस्टेबल रामदास चौहान कांस्टेबल अजीत राय मनोज यादव हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव नगर पालिका परिषद पडरौना अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज, सदर तहसीलदार समेत व्यापार मंडल गांव के ग्राम प्रधान ग्राम प्रतिनिधि सहित व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।