बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 11वीं शरीफ 11वीं शरीफ़ की सभी अहले वतन को हार्दिक बधाई

कुशीनगर जटहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरी जामा मस्जिद हाफिज एम एस कादरी प्रबंधक अबुलैश अंसारी जहीरुल उलूम निस्वा मदरसा पकहां लुकपुर आज के दिन सरकार हुजुर गौसे आजम रजियल्लाहु तआला अनहू के नाम से फातिहा खाने कराया जाता है जिन्हें लोग बड़े पीर के नाम से भी जाने जाते हैं और सरकार गौसे आजम के नाम से भी जानते हैं यह सरकार गौसे से आजम जो अपनी मां के पेट से पैदा इसी वली है जिन्होंने अपनी मां के पेट में ही 18 पारा के हाफिज से कुरान हो गए जब मां मुतकी और परहेजगार होतो बेटा कहीं अब्दुल कादिर पैदा होते हैं सरकार हुजुर गौसे से आजम रज़ी अल्लाहु तआला अन्हू फरमाते हैं फर्ज के बाद अगर कोई नेकी है तो गरीबों को खाना खिलाना और सरकार हुजुर गौसे से आजम दुनिया आ ए सुनीयत जानते मानते और पहचानते है हमें नहीं बल्कि हमारे हिंदू भाई भी लोग बड़े पीर के नाम से फातिहा खाने करते हैं और उनसे फैज हासिल करते हैं वाह क्या मर्तबा ए गौसे है बाला तेरा ऊंचे ऊंचो के सरो से है कम आला तेरा* किसी को जमाने की दौलत मिली है किसी को जहां की हुकूमत मिली है मैं अपने मुकद्दर पर कुर्बान जाऊं मुझे गौसे आजम की निस्बत मिली है