ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया में कक्षा 12 की छात्रा फजर फातिमा बनी एक दिन के लिए प्रधानाचार्या

कुशीनगर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत उपनगर स्थित माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने न केवल विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी संभाली, बल्कि बैंकिंग गतिविधियों से भी परिचित हुईं।ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया में कक्षा 12 की छात्रा फजर फातिमा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या तथा कक्षा 9 की छात्रा ऋतु कुशवाहा को उप प्रधानाचार्या नामित किया गया। दोनों छात्राओं ने विद्यालय का संचालन करते हुए अनुपस्थित छात्रों से कारण पूछा, छात्राओं से सुविधाओं की जानकारी ली, परिचालिका से हाल-चाल जाना और बच्चों को पौधारोपण एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए।इसी क्रम में ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया एवं छितौनी इंटर कॉलेज, छितौनी की छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय स्टेट बैंक, छितौनी शाखा का भ्रमण करने पहुँचा। वहाँ शाखा प्रबंधक अमर तिवारी ने छात्राओं को बैंक से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों?जैसे खाते संचालन, लेन-देन, डिजिटल सेवाएँ और ऋण प्रक्रियाएँ?के बारे में विस्तार से बताया। छात्राओं ने बैंकिंग से संबंधित कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखकर व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम के दौरान ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया के प्रधानाचार्य फादर बैजू, छितौनी इंटर कॉलेज छितौनी के प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह, नुरुल हसन, रोहित चौधरी सहित शिक्षकगण एवं छात्राएँ मौजूद रहीं।मिशन शक्ति के तहत आयोजित यह गतिविधि बालिकाओं को आत्मनिर्भरता और नेतृत्व के गुण विकसित करने की दिशा में प्रेरणादायी साबित हुई।