मदरसा जहीरुल उलूम निस्वा गर्ल्स में रेदाए फजीलत जश्ने दस्तार बंदी

कुशीनगर विशुनपुरा विकास खण्ड के पकहा लुकपुर स्थित मदरसा जहीरुल उलूम निस्वा गर्ल्स में बीती रात जश्ने दस्तार बंदी का आयोजन किया गया जिसमें फजीलत के लिए दो छात्राओं की दस्तार बंदी की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर मदरसा कमेटी के अध्यक्ष बसीरून नेशा ने किया।इस मौके पर नाजिमे आला अबुलैश अंसारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से छात्र-छात्राओ को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। जो मदरसा के साथ ही अपने परिजन व क्षेत्र का नाम रोशन करते है। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुरान की आयत व जबकि मदरसा की साबिया खातून शबाना खातून निजामी इशरत जहां निजामी मेहनाज शम्सी अख्तरी रुबीना निजामी शाबरा शम्सी आदि ने शानदार खेतावत व नज्म की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मौलाना मसरूर रिजवी ने कहा इस्लाम अमनो अमान तथा आपस में भाईचारे का मजहब है। शरीयत के ऐतवार से हाजिफ ए कुरआन और आलिमे | दीन का मरतबा बहुत बड़ा होता है। मदरसा की प्रधानाचार्या सलमा खातून ने कहा कि इस्लाम को समझने के लिए मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और सहावा के जीने का मोताला करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि इस्लाम का नाम है अमन का, मुहब्बत और भाईचारे का। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो इवारत मदरसे के बच्चों ने लिखी है और जो खिदमत मदरसे के बच्चे व उनके उस्ताद दे रहे है। उसकी इबारत आयेजार (सोने के पानी) से लिखने के काबिल है। इस क्रम में पाक ग्रांथ कुरआन ए पाक को कंठस्थ करने वाले तरन्नुम खातून बैरा टोला पनियहवा थाना हनुमानगंज कुशीनगर साबिया खातून पुरनहा मिश्रा थाना जटहा बाजार कुशीनगर के दो छात्राओं को पगडी बांध कर उनकी रेदाए फजीलत दस्तार बंदी की गयी। साथ उन्हें प्रमाण पत्र (शनद) भी दिया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक अब्दुल कलाम आजाद जहीरूद्दीन अंसारी रवैतुन निशा हाजरा खातून राबिया खातून आदि को साल ओढा कर सम्मानित किया गया।अंत में मदरसा के प्रबंधक अबुलैस अंसारी द्वारा सभी आगत अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में मसरूर रिजवी एनुल्लाह उर्फ भट्टू हदीस अंसारी फारूक अंसारी सैफुल्लाह अंसारी गयासुद्दीन अंसारी इलियास अंसारी अबरार अंसारी निसार अंसारी जिया उलहक अदनान राजा अयान राजा आसिफ राजा अंसारी बसीरून नेशा, हाजरा खातून, रुबीना खातून सलमा खातून, सावरा खातून, इसरत जहां, अख्तरी मेहनाज शम्सी असगरी खातून गुलापशा खातून आदि लोग मौजूद रहे।