नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर हुआ "हुनर की महारथ" का आयोजन 

अलीगढ़। अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय एवं औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी में मंगलवार को मुक्ताकाश मंच पर "हुनर की महारथ" का आयोजन हुआ। जिसमें कई नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी-अपनी कला से जुड़ी प्रस्तुतियां दी।जिसमें बच्चों ने नृत्य, मॉडलिंग,मेक अप आदि का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार सैनी ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर आयोजकों द्वारा नन्ही मुन्नी प्रतिभाओं को उनके द्वारा की गई कलाओं के परिपेक्ष्य में पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम हुनर की महारथ के जज की भूमिका में सारेगामापा की विनीता चटर्जी और डांस इंडिया डांस के अभिषेक रहे। कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर विंग के बच्चे रहे।