कैलिफोर्निया के संगीत विशेषज्ञ प्रो. बेंजामिन बून ने दी प्रस्तुति

-मंगलायतन विश्वविद्यालय में संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक संप्रेषण पर विशेष लेक्चर डेमो सेशन आयोजित

इगलास।मंगलायतन विश्वविद्यालय के विजुअल एंड परफार्मिंग आर्ट्स विभाग द्वारा ?कल्चरल कम्युनिकेशन थ्रू म्यूजिक? विषय पर एक विशेष लेक्चर-डेमो सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत विशेषज्ञ यूएसए की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, फ्रेस्नो के प्रो. बेंजामिन बून मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन रिसर्च प्रो.रविकांत व विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में देवाशीष चक्रवर्ती ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वहीं प्रो. दिनेश पांडेय ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. बेंजामिन बून ने संगीत को वैश्विक सांस्कृतिक संवाद का सशक्त माध्यम बताते हुए विभिन्न संगीत विधाओं के जरिए सांस्कृतिक समझ और संप्रेषण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में संगीत वाद्य यंत्रों के प्रयोग और उनके ध्वनियों के जरिये उत्पन्न भावों को भी प्रदर्शित किया। जिसे विद्यार्थियों ने बहुत रुचि के साथ सुना। उनके तकनीकी प्रदर्शन और अनुभवजन्य ज्ञान ने विद्यार्थियों को संगीत की अंतरसंस्कृति भूमिका का नया दृष्टिकोण प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने प्रश्नदृउत्तर सत्र में सहभागिता करते हुए संगीत से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका प्रो. बून ने सरलता से समाधान किया। कुलसचिव ने कहा कि वाद्ययंत्रों का इसप्रकार का प्रयोग एक अनोखी पहल है। विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मंगलायतन विश्वविद्यालय के निरंतर योग सूत्र बनाने पर जोर दिया। अंत में मुख्य अतिथि के साथ डा. शिव शंभू कपूर, देवाशीष चक्रवर्ती, देवादित्य चक्रवर्ती के सेक्सोफोन, गिटार, तबला व सितार के समूह वादन की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर एलिस, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. मनीषा शर्मा, अजय राठौर, उदय कुशवाह, आदि थे। संचालन एंजेला फातिमा ने किया।