इगलास में एसडीएम ने तीन बीएलओ किए सम्मानित

इगलास। विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में सुधार एवं अपडेट का काम तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में निर्धारित समय सीमा से पहले कार्य पूरा करने वाले तीन बीएलओ को बुधवार को एसडीएम (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी)पारितोष मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर का कार्य चार नवंबर से प्रारंभ हुआ था और इसे चार दिसंबर तक पूर्ण किया जाना था। इस दौरान प्रत्येक बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच, परिवर्धन, विलोपन और संशोधन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने कहा कि कार्य की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन लगातार क्षेत्र का निरीक्षण भी कर रहा था। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय संगीला की शिक्षा मित्र पुष्पारानी (बीएलओ बूथ संख्या 389), प्राथमिक विद्यालय धारागढ़ी की शिक्षा मित्र मनीषा (बीएलओ बूथ संख्या 175) और कंपोजिट विद्यालय नगला देव के शिक्षा मित्र दिनेश कुमार गुप्ता (बीएलओ बूथ संख्या 210) ने अपने क्षेत्रों में विशेष मेहनत करते हुए लक्ष्य को समय से पहले ही पूरा कर प्रशासन का गौरव बढ़ाया है। तीनों बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए एसडीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल कार्य पूर्ण होने का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, समर्पण और ईमानदारी का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने अन्य सभी बीएलओ से भी आह्वान किया कि वे प्रेरणा लेकर निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ एसआईआर कार्य पूरा करें, ताकि आगामी चुनावों में मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध एवं अद्यतन प्रस्तुत की जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार सतीश बघेल, खंड शिक्षाधिकारी रामशंकर कुरील, खंड शिक्षाधिकारी गौंडा एलबी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।