स्टार स्विंग लाइट फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक

इगलास।मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस में फ्रेशर्स पार्टी ?स्टार स्विंग लाइट? का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से हुई। जहां डायरेक्टर प्रो. आरके शर्मा, प्रो. मनोज शर्मा और प्राचार्य प्रो. शिवराज त्यागी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में जूनियर्स ने रंगारंग प्रस्तुतियों, फैशन वॉक, डांस और टैलेंट शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने ऊर्जावान माहौल में अपने आत्मविश्वास और हुनर से दर्शकों का दिल जीत लिया। फ्रेशर्स पार्टी के मुख्य आकर्षण में विभिन्न टाइटल्स रहे। जिनमें विजेताओं का चयन निर्णायक जीशान, पायल यादव और अंकिता लाल ने किया। मिस्टर फ्रेशर दुष्यंत व कप्तान, मिस फ्रेशर तनु व मीनू, मिस्टर इवनिंग रिषभ व रोबिन, मिस इवनिंग निधि व यामिका रही। विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गजेंद्र पाराशर, अजय मृदुगल, मधु राजपूत, नितिन कांत कुलश्रेष्ठ, हरि सिंह आदि उपस्थित रहे। सभी ने छात्र-छात्राओं के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की। आयोजन का संचालन निर्मल और नेनसी ने प्रभावी ढंग से किया।