कस्बा में घूम रहे विक्षिप्त युवक की मदद को आगे आई रोटी बैंक

इगलास। सेवा और मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) की टीम ने कस्बा में घूम रहे एक विक्षिप्त युवक की सहायता की। टीम को सूचना मिली कि हाथरस रोड पर एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक कई दिनों से बिना भोजन-पानी और बिना किसी सहारे के भटक रहा है। ठंड बढ़ने के कारण उसकी स्थिति और भी दयनीय होती जा रही थी।

सूचना मिलते ही अध्यक्ष शिवकुमार सोनी, डा. रामकुमार सिंह अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था और लंबे समय से साफ-सफाई न होने के कारण अत्यंत खराब हालत में मिला। समिति की ओर से युवक को नहलाकर नए कपड़े पहनाए गए और भोजन उपलब्ध कराया गया। उसकी सुरक्षा और देखभाल को ध्यान में रखते हुए वृंदावन स्थित अनाथ आश्रम से संपर्क किया गया। पुलिस से वेरिफिकेशन कराकर युवक को विधिवत अनाथ आश्रम में भर्ती कराया, जहां अब उसकी देखभाल की जाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इसलिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी तस्वीर और जानकारी साझा कर परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।