आगामी त्यौहारों को लेकर जटहा बाजार थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आगामी त्यौहार शब ए बरात एवं रविदास जयंती के दृष्टिगत जटहां बाजार थाना के अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा के अध्यक्षता में क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं व ग्राम प्रहरी के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी मीटिंग में आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गई थाने पर तैनात के कटाई भरपूरवा के चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण सिंह उप निरीक्षक देवव्रत यादव विकास कौल उपनिरीक्षक आकाश कुमार गवाल उप निरीक्षक तिवारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता मनसाछापर चौकी इंचार्ज जयप्रकाश यादव उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद कांस्टेबल विनय कुमार यादव इकरामुद्दीन खान ए एस आई सूर्य रोशन कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव रोहित कुमार यादव प्रकाश यादव सत्य प्रकाश यादव कांस्टेबल राम बचन यादव इस बैठक भोला जायसवाल में लियाकत अली ग्राम प्रधान मठिया प्रशिद्ध तिवारी नथनी चौहान पूर्व ग्राम प्रधान श्रीकांत जायसवाल सुरेश जयसवाल ग्राम मठिया प्रसिद्ध तिवारी सुदामा चौधरी राकेश चौधरी प्रधान अख्तर अंसारी ग्राम प्रधान गोबरी कुशवाहा मौलाना रहीमुल्लाह मोहम्मद बसरुद्दीन अंसारी अतहर शहाबुद्दीन भट्टू भाई उमा शंकर कुशवाहा साहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद है।