प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नव पदस्थ डॉक्टर का पत्रकारों एवं ग्रामीणो ने किया स्वागत सम्मान।

राजगढ़/संडावता-सारंगपुर तहसील के ग्राम संडावता में साल भर पहले बने एक करोड़ 84 लाख की लागत से बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के एक साल बाद किसी भी डॉक्टर की नियुक्ति नही हुई थी। डॉक्टर एवं डिलीवरी पॉइंट को लेकर पत्रकार और ग्रामीणों ने मिलकर 13 जुलाई 2024 को नायब तहसीलदार संडावता को ज्ञापन सौपा था,एवं सात दिन में डॉक्टर की नियुक्ति नही होती है तो धरना प्रदर्शन करने की चे तावनी दी थी। वही तय समय पर डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होने से 22 जुलाई को अस्पताल के सामने ग्रामीणों के साथ पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की जानकारी लगने पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने पत्रकार प्रांतीय सचिव राकेश सक्सेना एवं माखन विजयवर्गीय से बात की, और धरना समाप्त करवाने के लिए कहा एवं दो दिन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था। इसी तारतम्य में आज दिनांक 25 जुलाई को डॉक्टर मनीष चौहान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने उपस्थिति दी, इस दौरान उपस्थित पत्रकार गिरिराज गुप्ता पत्रकार राजेश बैरागी पत्रकार जगदीश सिसोदिया, समाज सेवी राजेश पाटीदार पत्रकार राहुल गौड़ पत्रकार कृष्ण पाल राठौर पत्रकार रामविलास राठौर पत्रकार मोहन नागर, पत्रकार पवन पाटीदार पत्रकार फूलचंद अहिरवार पत्रकार देवकरण नागर, समाजसेवी पूर्व सरपंच रामविलास नागर हराना कैलाश गौड़ "काका ", जयनारायण नागर शिव कारपेन्टर कपिल तिवारी सत्यनारायण राठौर ने डॉक्टर मनीष चौहान का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।