मृत्यु युवक की पहचान हुई

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

सड़क दुर्घटना में मृत युवक की पहचान सब्जी का व्यापार करने वाले 18 वर्षीय युवक के रूप में हुई तखतपुर थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि मनीष पात्रे पिता दशरथ पात्रे उम्र 18 वर्ष निवासी पीथमपुर जो की सब्जी बेचने का काम करता था और आज वह तखतपुर सब्जी बाजार से कटहल खरीद कर वापस सब्जी की फेरी करने जा रहा था तभी पुराना मंडी चौक के चौक से पहले एक ट्रेलर टक्कर हो जाने से युवक के मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिसके शव को मरचुरी में भिजवा दिया गया वही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है