पहाड़ी कोरवा को मजदूरी का पैसा मांगना पड़ा महंगा  मारपीट एंवं बंधक बनाने वाले  4 आरोपियों को शंकरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज ऐसा दिन आ गया है कि किसी का भी उधार में मजदूरी करना गुनाह है क्या गरीब मजदूर के द्वारा समय पर किसी का काम कर देना गुनाह तो नहीं किया होगा मजदूर उसके खेत में काम ही किया होगा खेत में बैठा कर पैसा तो देगा नहीं और अगर ऐसा होता रहेगा तो कोई भी मजदुर उधार में कोई किसी का काम नही करेंगा जब मजदूरों के द्वारा काम के बदले तो पैसा ही मांगने गया था मजदूर के द्वारा काम करते वक्त मजदूर का पसीना के बदले खून भी निकला होगा क्या मजदूर से इस प्रकार अभद्र व्यवहार मारपीट करते रहेंगे तो कोई एक दूसरे के यहां मजदूरी करने नहीं जाएंगे काम के बदले दाम मांगने पर क्या गरीब मजदूर के द्वारा गलती कर दिया गया कि मारपीट के साथ बंधक भी बना लिया गया और अगर आज संचार व्यवस्था एवं आने जाने का साधन नहीं होता तो न जाने आरोपियों के द्वारा कितने दिनों तक बंधक बनाकर रखा होता और गरीब महिला पुरुषों के साथ आरोपियों के द्वारा कैसा व्यवहार करते आज पुलिस प्रशासन इतना गंभीर होने के बाद भी आरोपियों के द्वारा अपराध करना नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा ही मामला मिटकु पहाड़ी कोरवा के साथ घटती हैं मिटकु कोरवा के द्वारा थाना शंकरगढ़ प्रभारी को अपनी आप बीती बात बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया की समीद अंसारी निवासी महुआडीह थाना शंकरगढ़ जो सिहार ग्राम में टमाटर की खेती किया है टमाटर के खेत में मेरे एव मेरे परिवार से मजदूरी कराया था। और जब हम सभी के द्वारा टमाटर के खेत में काम करने का मजदूरी का पैसा मांगने जाने पर समीद अंसारी द्वारा पैसा नही दूंगा कहकर कोरवा महिला को धक्का-मुक्की गाली गलौज करने लगा जिस पर वहा पर उपस्थित मिटकू कोरवा लोग बीच बचाव करने गए जिस पर समीद अंसारी एवम् उसके अन्य 3 भाई मिलकर मिटकू पहाड़ी कोरवा एवम् अन्य सभी के साथ मारपीट किया गया एवम् मारपीट करने केबाद गरीब मजदूर को इलाज कराने का बहाना बनाकर मिटकू कोरवा एवम् अन्य को अपने गाड़ी में जबरन बैठाकर अपने पोल्ट्री फॉर्म बेलसर ले गया एवं कोरवा लोग को वहां से आने नहीं दे रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर तत्काल मौके पर पहुंचकर बंधक बने पीड़िताओं को आरोपियों से छुड़ाकर घर भेजा गया। तथा थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 106 /2023 धारा 294 506 323 365 34 कायम कर समिद अंसारी एवम् उसके 3 अन्य भाइयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।*