मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को थाना छापीहेड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा

राजगढ़ /छापीहेड़ा-पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है,पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा(आईपीएस),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छापीहेड़ा निरीक्षक राजेंद्रसिंह ठाकुर द्वारा थाना छापीहेड़ा में दर्ज अप क्र 105/24 धारा 379 के अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। फरियादी राकेश राठौर निवासी खंजरपुर ने अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नंबर MP39MU9233 कीमती 30000 रुपए चोरी के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई थाने पर अपराध क्रमांक 105/24 धारा 379 IPC का कायम कर विवेचना में लिया गया एवं जांच हेतु उक्त पुलिस टीम को रवाना किया गया सक्रिय मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति सोनखेड़ा के कच्चे रास्ते पर एक मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है जहां बिना देरी किए पुलिस टीम रवाना हुई मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम पहुंची जहा एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लक्ष्मीनारायण पिता मांगीलाल सौंध्या उम्र 26 साल निवासी पाड़ल्याखेड़ी थाना खुजनेर का होना बताया बाद उसके पास की मोटरसाइकिल का इंजन नंबर व चेचिस नंबर चेक किया तो उक्त मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट थाना छापीहेड़ा के अप क्र 105/24 धारा 379 IPC का चोरी गया मशरुका होने से उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी छापीहेड़ा राजेंद्र सिंह ठाकुर, एएसआई दुर्गाप्रसाद पटेल, प्रआर चंद्रमोहन बघेल, आरक्षक साहब सिंह, आरक्षक पंकज शर्मा,सैनिक विजयसिंह दांगी का योगदान रहा।