राशन डीलर मजबूर, ठेकेदार नहीं दे रहा है पूरा राशन


संवाददाता एटा
सरकार जरूरतमंद गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर राशन मुहैया करा रही है। घटतौली की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए राशन की सरकारी दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक बेइंग मशीन की नई व्यवस्था की गई है। कोटेदारों को ई पॉश मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटे दिए गए हैं। इससे कार्ड धारकों को पूरा राशन मिल सकेगा, मगर राशन डीलर की मुसीबत यह है कि उसे पूरी तौल में राशन नहीं मिल पा रहा है। तो कार्ड धारकों को पूरी तौल के साथ राशन वितरण करना कैसे मुमकिन होगा?
नाम न छापने की शर्त पर अलीगंज - जैथरा क्षेत्र के राशन डीलर ने बताया 50 किलो के पैकेट में 46-47 किलो राशन निकलता है। उसे भी ठेकेदार 51 किलो की तौल में देता है यदि किसी डीलर के पास 50 कुंतल राशन वितरण के लिए दिया जाता है। तो उसे ठेकेदार औसतन 46 - 47 कुंतल राशन देता है यानी कि तीन - चार कुंतल राशन का गोलमाल हो जाता है। ऐसे में राशन डीलर के लिए कार्ड धारकों को पूरा राशन देना मुमकिन नहीं है। प्रशासन को इस और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि सरकार की मंशानुरूप पात्रों को पूरा राशन दिया जा सके।