​​​​​​​उझानी-कासगंज-एटा-टूण्डला तक नई रेल लाइन को मंजूरी

फ़िरोज़ाबाद/एटा/कासगंज:- टूंडला- कासगंज उझानी तक नई रेल लाइन को मंजूरी मिल गयी है। अब फिरोजाबाद से सीधी बरेली को मिलेगी ट्रेन।

तीन साल में बिछेगी नई रेल लाईन। फिरोजाबाद से बरेली, बदायूं, पीलीभीत टनकपुर को सीधे मिलेगी ट्रेन।


दिनाँक 4 मार्च 2024 को केन्द्र सरकार ने टूंडला से कासगंज नई रेल लाइन बिछाने के 389 करोड के प्रस्ताव को आज हरी झंडी दिखाकर मंजूरी दे दी। अब फिरोजाबाद से एटा, कासगंज, सोरों, उझानी,बदायूं, बरेली होते हुए यात्री सीधे टनकपुर तक का सफर कर सकते हैं। इज्जतनगर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि काफी समय से जनता की मांग थी कि फिरोजाबाद को सीधे पहाड़ों से जोडा जाऐ। पिछले दिनों रेलमंत्रालय को भेजें प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। 389 करोड की लागत से तीन साल की समयावधि में टूंडला से कासगंज तक नई रेल लाईन बिछाने का काम जल्द शुरू हो जायेगा। राजेन्द्र सिंह ने बताया कि नई रेल लाईन का ट्रेक बनने से यात्रियों को फिरोजाबाद, टूंडला, कासगंज, सोरों,कछला, उझानी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत होते हुए सीधे टनकपुर तक सीधी ट्रेन मिलने लगेगी। समय की बचत के साथ ही जल्द टनकपुर पहुंचा जा सकेगा।�