पत्रकार धनसिंह सेन से दुर्व्यवहार की प्रेस क्लब कुरुद ने की निंदा

​​​​​​कुरुद:-गत दिनों ग्राम सेमरा बी में वरिष्ठ पत्रकार धनसिंह सेन के साथ कथित कांग्रेसी नेता द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से क्षेत्र के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। उक्त घटना की प्रेस क्लब कुरुद ने निंदा की है।

प्रेस क्लब कुरुद की रविवार को आकस्मिक बैठक बुलाई गई।जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार धनसिंह सेन के साथ उसी के गृह ग्राम में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकताओं व ग्रामीणों के बीच होली त्योहार में छपी होली हुड़दंग खबर के संबंध में हो रहे हंसी मजाक को मगरलोड ब्लॉक के एक कांग्रेसी नेता ने गम्भीरता से लेकर चीड़ गए और अपनी भड़ास निकालते हुए पत्रकार को खरी खोटी सुना कर वक्त आने पर देख लेने व बताने की धमकी देते हुए जमकर बवाल मचाया।जिसे उपस्थित कांग्रेसियों ने बीच बचाव कर शांत कराया।उक्त कांग्रेसी नेता द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से वरिष्ठ पत्रकार श्री सेन को आहत पहुंची है। जिसकी जानकारी से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।जिसे लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।जिसमें बसंत ध्रुव,भुनेश्वर साहू,गोखलेश सिन्हा, शंकर रात्रे, अश्विन ठोकने, पामेश देवांगन, मोहन साहू, दिलीप साहू, तुलसी साहू, प्रदीप गंजीर,थानेश्वर साहू,तीजेंद्र साहू, दिलीप जादवानी, मुकेश कश्यप,तामेश साहू, लोकेश्वर साहू आदि पत्रकार गण शामिल है।