बच्चो के लिये सर्वसुविधायुक्त आधार शिला प्ले स्कूल में प्रवेश प्रारम्भ ।

कुरुद:-अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा अच्छे स्कूल से पढ़ाई करें, तो आधार शिला प्ले स्कूल कुरूद, धमतरी जिला धमतरी में बेहतर स्कूलों में शुमार है, हमारी टीम ने जब पड़ताल किया तो डायरेक्टर श्री श्याम शंकर चंद्राकर , शोभिक कर्मकार ने बताया कि हमारा प्ले स्कूल बहुत अच्छा है और आधार शिला प्ले स्कूल का कई जगह शाखा भी है। हमारे स्कूल के होनहार बच्चे निकलकर आज अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाई कर रहे है। और हमारा उद्देश्य है की स्कूल में पढ़े बच्चे अच्छे संस्कार वान ज्ञान प्राप्त करे आगे तरक्की करे। और डायरेक्टर चन्द्राकर ने यह भी कहा आधार शिला प्ले स्कूल कुरूद और रुद्री में कक्षा प्री नर्सरी से लेकर केजी 2 तक प्रवेश प्रारंभ हो चुका है।

आधार शिला प्ले स्कूल अंग्रेजी मीडियम: सत्र 2024 - 25 में प्रवेश प्रारंभ के साथ उपलब्ध सुविधाएं:-
आधारशिला प्ले स्कूल में नर्सरी से केजी 2 के क्लास तक के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है इसके साथ हमारे स्कूल में बच्चो के लिये उपलब्ध सुविधा,

1- एसी क्लास रूम
2- ग्राउंड फ्लोर में क्लास रूम
3- अंग्रेजी माध्यम
4- सीबीएसई और आई एस सी दोनो का मिश्रण कोर्स
5- केवल महिला स्टाफ और अनुभवी
6- बच्चों की पूरी सुरक्षा
7- गाड़ी की सुविधा
8- कैमरे से हर पल बच्चों पर नजर
9- खेल कूद और खेल खिलौनों से सीखने की सारी सुविधा
11 - बच्चों को संस्कार और शिक्षा एक साथ
12 - कम शुल्क में बेहतर वातावरण और शिक्षा
13- एक क्लास में अधिकतम 20 बच्चे उससे ज्यादा नहीं
14. कंप्यूटर शिक्षा
15. खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
16. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मार्गदर्शन
और भी विभिन्न जानकारी जो हम अपने बच्चो को देंगे।आधार शिला प्ले स्कूल अंग्रेजी माध्यम के डायरेक्टर कुरूद, रुद्री इंग्लिश स्कूल के चंद्राकर मो नं. 9009188387/9893728246 ने बताया की कक्षा में अपने बच्चे का प्रवेश कराने के इच्छुक सभी अभिभावक हमें फोन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। आधार शिला प्ले स्कूल का पता है कुरूद में , सन सिटी फेस वन कुरूद
रुद्री में जल विहार कॉलोनी गली नंबर 2 रुद्री रोड धमतरी