21 सदी शिक्षा का हैं ,विश्व विख्यात भाषा वैज्ञानिक प्रो डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह 

मुंगेली-- 26 नवम्बर संविधान महोत्सव को आयोजित संवैधानिक क्विज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा आरा सासाराम बिहार के विश्व विख्यात भाषा वैज्ञानिक एवं प्रसिद्ध इतिहास कार प्रो डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंग ने कहा कि भारत 19 सदी में जमीदारों याने जमीन वालों शासकों का रहा ,20 वी सदी पूंजी पतियों का याने धनवान का काल माना गया और 21 वी सदी भारत में ज्ञान अर्थात शिक्षा के काल के सदी माना जाता है ,आगे छात्रों ,शिक्षक ,कर्मचारियों ,नागरिक को संबोधित करते हुए बताया कि मनुष्य मानसिक गुलामी के गिरफ्त में है ,तथा शरीर आजाद है ,इसलिए पढ़ना जरूरी है , भिमोत्सव समिति के सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि समिति 2019 से हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों में संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानने के लिए प्रदेश स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करती हैं। इस वर्ष का आयोजन 23 नवम्बर 23 को 40 से अधिक विद्यालय के पांच हजार से अधिक छात्रों ने दिलाई , परीक्षा के संयोजक सनत व बसंत बंजारे ने बताया कि परिणाम 26 नव संविधान दिवस को की गई ,परिणाम सिद्ध राम भास्कर ,भुवन बघेल ,शासिमा कुर्रे ,सुजीता पाटले ने जारी कर बताया कि प्रदेश स्तर में शास कन्या शाला की छात्रा कु विनीता गंधर्व कक्षा 11 वी ने प्रथम स्थान प्राप्त की दूसरे स्थान पर शास हायर सेकंडरी स्कूल लालपुर के कु अंजली पाटले ,हरदी शुषमा दिवाकर, बिरगॉव कु नीलम कोशले अंडा की खिलेश्वरी वर्मा व तृतीय स्थान पर शास उच्च माध्यमिक विद्यालय सकेत बी आर साव की कु चंचल सिंग नैना विद्या मंदिर की राजपाल दिवाकर एवं गंग द्वारी के ओम प्रकाशरहे व सेजेस दाऊ पारा मूँगेली को विशेष सम्मान मिला । प्रतियोगिता में शामिल विद्यालय में शास विद्यालय रोहरा ,रामहेपूर ,कोदवाबानी , धरमपुरा , दाबो ,दशरंग पुर ,देवरहट ,सिलतरा सिल्दहा ,पड़ियाइन, भटगॉव ,पथर्रा ,लौदा ,डंडगॉव ,गोइंद्रा ,दाऊकापा , देवरी ,छटन ,सुकली पासीद शामिल रहे ,समिति के गनपत घृतलहरे ,दिनेश घोषले , दिलीप जाटवर अमित गेंदले ने बताया कि सभी विद्यालय के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त सभी छात्रों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित अतिथियो द्वारा किया गया । आयोजन समिति के मीन दास पात्रे एच् डी डहरिया डोम प्रकाश कश्यप ने बताया कि राज्य के सभी शामिल प्रतिभागियों को स्व संजू भास्कर की स्मृति में प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा,। समिति के रोहित डिंडोरे ,शेर दास बंजारे ,सुनील नार्गाव भीखम घृतलहरे मोहर बघेल महेंद्र खरे ने बताया कि 2023 के संविधान महोत्सव सतनाम भवन मूँगेली में आयोजित समारोह में आमंत्रित अतिथियों में डॉ नरेश कुमार साहू शोधकर्ता एवं चिंतक छत्तीसगढ़ डॉ श्रीमती शशिकला स्त्री विमर्श विशेषज्ञ आरा ,श्री मति सत्यवती देवी डिप्टी मेयर नगर निगम सासाराम ,श्री चंद्र शेखर सिंग पूर्व डिप्टी मेयर , बिहार ,कमल सिंग व प्रो सुशील जांगड़े लोरमी व शोधकर्ता छात्रों में अग्निश देव केरल युवराज सिंह ऋषिकेश यादव रायपुर व नरेंद्र जांगड़े scert रायपुर समिल रहे।उक्त जानकारी प्रवक्ता फलित घृतलहरे व विजय मारखंडे ने दीसादर प्रकाशन के लिए
कृष्णकुमार नवरंग
प्रदेश अध्यक्ष
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग
मो 7898154376