आंवला। अभद्र टिप्पणी पर बजरंग दल के समर्थन में उतरे समस्त हिन्दू संगठन

*अभद्र टिप्पणी पर बजरंग दल के समर्थन में उतरे समस्त हिन्दू सगठन*


दो दिन पूर्व आंवला नगर के ज्ञासुदीन खान भोला ने सोसल मीडिया पर बजरंग दल से हिसाब किताब करने की बात कही बही दूसरी ओर वार्ड न 16 से पूर्व सभासद रहे मो० समर खान ने राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जी के परिवार पर अभद्र टिप्पणी को सोसल मीडिया पर शेयर किया,,, जिससे समस्त सगठनो ने अक्रोशित हो कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्य नाथ जी को संबोधित गया ज्ञापन सौंपा व स्थानीय कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी आंवला को भी एक लिखित में दे कर कार्यवाही करने की मांग की,,,
यहां पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, बजरंग सेना आदि के पदाधिकारी उपस्थित रहे ? दुर्गेश सक्सेना जयदीप पाराशरी अवनेश संखधार, आशीष हिन्दू , शक्ति सिंह, रामवीर प्रजापति, रामजी सिंह, मोंटू गुप्ता,पवन हिंदू, नितिन श्रीवास्तव, अमित ठाकुर, आकाश मौर्य, तुलसी हिंदू, रतन सिंह, शोभित मिश्रा, लकी ठाकुर, सूर्य सिंह, बिपुल प्रताप, अजय श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे,,,