कुशीनगर: संदिग्ध हालात में मिला सिपाही की बीवी की लाश

कुशीनगर: संदिग्ध हालात में मिला सिपाही की बीवी की लाश

अबुलैश अंसारी

कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के ग्राम भैसहा नेशनल हाइवे के उतर तरफ (नियर सरदार ढाबा ) के समीप भुजौली निवासी एक व्यक्ति की मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में लगभग छः माह पहले से इस जनपद में तैनात सिपाही रोशन राय एक युवती के साथ किराए पर रह रहे थे।बताया जाता है की अभी कुछ दिन पहले ही जनपद के जटहा थाना पर तैनात उक्त सिपाही से उक्त युवती की शादी हुई थी। लोगो के बातो को अगर माने तो मकर संक्रांति के पहले दोनो लोग कही से आए और अपने कमरे में चले गए। नीचे के कमरे में किराए पर रह रही एक महिला का कहना है कि रात में दोनो लोगो में झगड़ा भी हो रहा था। युवती का नाम सोनी था। जिसकी बहन हाजरा व उसकी मां का कहना है कि रोशन सिपाही आए दिन सोनी से मार पीट करता था और कहता था तुम दूसरी जाति की हो मैं रखूंगा नही। इसकी शिकायत लेकर कसया थाने में तीन बार गई कोई कार्यवाही नही हुई। मां का कहना हैं कि 17 जनवरी से फोन मिला रही हु रोशन का मोबाइल स्विच ऑफ है और सोनी के नंबर पर काल जा रहा है उठ नही रहा है। फिर हम लोग तलास करते सिपाही के पोस्टिंग वाले जगह जहा थाना गए थे। तब तक सूचना मिली की घर पर दो सिपाही आए है तुम्हारी लड़की की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर सीओ कसया कुंदन सिंह व थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी मय पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच में जूटी हुई हैं घटना की सूचना मिलते ही कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर वारिकी से पड़ताल में जुटे है।