चेकिंग अभियान के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ना करें जीएसटी अधिकारी- दीपक गुप्ता

कासगंज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ, जिला महामंत्री विपुल गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष राहुल बिडला, जिला मीडिया प्रभारी अजय डांगरा ने उत्तर प्रदेश के वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में जीएसटी अभियान के नाम पर व्यापारियों के शोषण किए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ ने कहा कि जिस प्रकार से जीएसटी के कर्मचारी बाजारों में भारी पुलिस बल के साथ सर्वे और छापे की कार्यवाही कर रहे हैं वह आपत्तिजनक है, व्यापारी कोई चोर बेईमान नहीं है, शालीनता के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से तालमेल बनाकर बाजारों में यदि कोई शिकायत है तभी जांच करने जाएं, अनावश्यक रूप से प्रत्येक व्यापारी का सर्वे किए जाने का कोई आदेश सरकार द्वारा नहीं दिया गया है। जीएसटी विभाग द्वारा रजिस्टर्ड व्यापारियों को आएदिन पहले से ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का डर दिखाकर बिना मतलब नोटिस जारी किए जा रहे हैं, इन नोटिस का जबाब देने में ही व्यापारियों का उत्पीड़न पहले से ही विभाग कर रहा है। इसलिए जीएसटी विभाग द्वारा कोई भी कार्य ऐसा ना किया जाए जिससे व्यापारियों और अधिकारियों में संवाद हीनता की स्थिति में तनाव उत्पन्न हो और व्यापारी अनिश्चित काल के लिए बाज़ार बन्द करने पर मजबूर हों।

उन्होंने जीएसटी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि छापेमारी करनी है तो सबसे पहले ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों पर छापे मारे जाएं। उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारियों के कृत्य से सरकार बदनाम हो रही है। अधिकारी ऐसा काम ना करें। उन्होंने जनपद के समस्त व्यापारियों से अपने बाजारों को निर्भीकता के साथ खोलने की बात कहते हुए बताया कि किसीभी बाजार को बंद करने की आवश्यकता नहीं है, यदि जीएसटी विभाग के कर्मचारी अधिकारी आते भी हैं तो उनसे सीधी सीधी बात की जाए, इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी उसके साथ रहें ताकि किसी भी कार्यवाही में व्यापारी के साथ कोई अन्याय पूर्ण काम ना हो।