पुण्य तिथि पर कांग्रेस कमेटी विधि विभाग ने किया सरदार पटेल को याद

कासगंज। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग कासगंज के चेयरमैन सत्येन्द्र पाल सिंह बैस एडवोकेट नेे अपने कार्यालय पर अधिवक्ता साथियों के साथ लोहपुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई।

कार्यक्रम के दौरान उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर व पुष्पाजंली अर्पित की गई। चेयरमैन सत्येन्द्र पाल सिंह बैस ने कहा कि बल्लभभाई झावेरभाई पटेल जो सरदार पटेल के नाम से लोक प्रिय थे, उन्होने भारत के पहले उपप्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे। उन्होने स्वतंत्रता के लिये देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में एकीकरण का मार्ग दर्शन किया। भारत और अन्य जगह पर उन्हें अक्सर हिन्दी, उर्दू और फारसी में सरदार कहा जाता था। जिसका अर्थ है प्रमुख। अखण्ड भारत के लिये उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मधुर वशिष्ठ, मौ. मुनाजिर रफी, ओमप्रकाश सिंह, सतेन्द्र सिंह, कमल कुमार यादव, अरविन्द कुमार यादव, बॉबी एस. शिवकुमार, अुनज कुमार सिंह, अनुरूद्ध गौतम कृष्णकान्त, सतेन्द्र सिंह गौतम, आशीष दीक्षित, आर्दश राठौर, निशात कामिल, मौ. तारिकअली, धर्मेश शर्मा, धर्मेन्द्र सिसोदिया, शशिकान्त पचौरी, अन्जुम राहत आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।