नियमितीकरण के मुद्दे पर सरकार व सरकारी नौकरशाही के खिलाफ छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ करेगा अनियमित कर्मचारियों का समर्थन ।

सवांददाता दिलीप जादवानी@रायपुर। सर्व समाज महासभा उनका कहना है कि वर्तमान में हमारे पढ़े-लिखे बेरोजगार बच्चों पर सरकार व सरकारी नौकर द्वारा दिए जाने वाले नौकरी54 विभागों के संविदा, प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मी, ठेकाकर्मी, दैनिक वेतन भोगी, जॉबदार, को-टर्मिनस, अंशकालिक कर्मी, कलेक्टर दर के कर्मी, मानदेय व अन्य शासकीय कार्यों के लिए रखे गए पौने दो लाख से अधिक अनियमित कर्मचारी व बेरोजगार बच्चों पर साथ सामाजिक स्तर पर जो हमारे बच्चों पर बीत रही है वह हम सामाजिक बंधुओं ही समझ सकते हैं शादी विवाह रुकना या विवाह होने के बाद परिवारिक रिश्ते में दरार यह सब असामाजिक तत्व के रूप में युवाओं के साथ अराजकता फैल रही है वह रिश्ते टूट रहे हैं रही है इस कारण सर्व समाज महासंघ छत्तीसगढ़ ने अपने बच्चों बेरोजगार युवा व अनियमित कर्मचामरियों के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ व अनियमित कर्मचारी महासंघ दोनों मिलकर करेंगे छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान आंदोलन होगा तथा महाबंद के दौरान हाथ जोड़कर समर्थन मांगेंगे। यह आंदोलन अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ संयोजक मंडल तैयार हो चुका है। जिसमें ओबीसीए, एससीए, एसटी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमुख शामिल किए गए हैं। सोमवार को संयोजक मंडल सदस्य श्रीधर चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, धरमदास साहू, वीरेन्द्र कुमार चंद्राकर, बसंत सिन्हा, छन्नू साहू, ईश्वर सिन्हा, मुन्ना साहू, राजेश डडसेना, दीपक सिन्हा, एसआर बंजारे, सेवनलाल चंद्राकर आदि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन करते हुए बंद के बारे में जानकारी देंगे। संयोजक मंडल द्वारा इस दिन एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपें