रेलवे की जमीन पर एक बार फिर से अवैध कब्जा

शम्भु सिंह की रिपोर्ट

कुशीनगर।खड्डा नगर में एक बार फिर से रेलवे के जमीनों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा रेलवे की जमीन में अवैध रूप से कब्जा कर अपनी दुकानों को चला रहे हैं सूत्रों द्वारा यह बताया जाता है कि जीआरपी के कुछ सहयोगी पर महीना बांधकर असुली करते हैं जिसमें कुछ लोग ऐसे शामिल है जो जीआरपी का पूरा पूरा सहयोग करते हैं बताते चलें कि खड्डा पनियहवां रेलवे मार्ग पर जो लोग बिहार से यूपी में सब्जी खरीद कर बिहार ले जाते थे वह बंद हो चुका था लेकिन जीआरपी और कुछ दलालों के चलते फिर से यह धंधा फल-फूल रहा है जहां यूपी के खड्डा उपनगर में सब्जी की कीमतें महगीं हो चुकी है तो वही रेलवे में अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन चुपचाप बैठा है आखिर माजरा क्या है कि अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती एक बार रेलवे प्रशासन ने करवाई की थी लेकिन सिस्टम से रेलवे में अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर साफ करवा दिया गया था लेकिन फिर माजरा वही है जो पहले था अब यह देखना बाकी है कि रेलवे प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर और यूपी से बिहार सब्जी में लादक् कर बिहार मे ले जाकर व्यवसाय किया जा रहा है तो वही खड्डा उपनगर में सब्जियां मांगी हो चली हैं लेकिन मुख्य मामला यह बनता है कि जो लोग रेलवे में अतिक्रमण किए हुए हैं वही लोग बिहार को सप्लाई करते हैं अब यह देखना बाकी है कि रेलवे प्रशासन इन अतिक्रमणकारियों पर और दो नंबर ट्रेनों में व्यवसाय करने वाले लोगों पर किस तरह की कार्रवाई करती है