दुर्गा पूजा महासमिति ने 22 थानों के प्रमुखों व तहसील प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारी

श्री माँ दुर्गा पूजा हिन्दू पूजन महासमिति ने बैठक आयोजित कर कार्ययोजना को दिया अंतिम रूप


बहराइच।नवरात्रि पर्व एवं प्रतिमा विसर्जन के लिए श्री माँ दुर्गा पूजा हिन्दू पूजन महासमिति ने एक बैठक शहर स्थित मौनी बाबा आश्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह टिंकू की अध्यक्षता में आयोजित की। जिसमें नवरात्रि पर्व व विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कार्य योजना को अंतिम रूप प्रदान किया गया।बैठक में 22 थाना के प्रमुखो व छह तहसील के प्रभारियों की नियुक्ति की गई जो महासमिति व प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएंगे।वहीं महासमिति के 2-2 को पदाधिकारियों को तहसील प्रभारी की अलग से जिम्मेदारी दी गयी है।बैठक को संबोधित करते हुए महासमिति के महामंत्री सुदामा मिश्र ने बताया कि सोमवार से दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है।महासमिति जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करके नवरात्रि पर्व व प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न करवाएंगे।उन्होंने बताया कि महासमिति की ओर से 22 थानों में प्रमुखों की व छह तहसीलों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जो दुर्गा पूजा महोत्सव सम्पन्न करवाएंगे।तथा तहसीलों में दो-दो पदाधिकारी महासमिति के लगाएं गए है जो बारीकी से सभी प्रक्रियाओं पर नजर रखेंगे।उन्होंने बताया कि महासमिति की अगली बैठक 29 सितम्बर 22 को सुबह 10 बजे मौनी बाबा आश्रम में आयोजित की गई है जिसमें थाना प्रमुखों व तहसील प्रभारियों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।बैठक में निशंक त्रिपाठी,कन्हैया सोनी,विपिन यज्ञसैनी, शिव शरण सिंह,राम जी शुक्ला, आत्माराम यादव,राजकुमार सोनी,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, दुर्गेश पाण्डेय, डॉ. राजू निगम,बैजनाथ रस्तोगी,पंकज केवट,प्रताप नारायन पाठक,उमा प्रताप सिंह,कौशलेंद्र चौधरी, संदीप वैश्य,सौरभ कसौधन,संतोष कुमार,आचार्य नीरज कृष्ण शास्त्री,संचित शुक्ला,सौरभ विश्वकर्मा,अरविंद गौतम,धर्मेन्द्र निषाद,राजेश कुमार द्विवेदी,संतोष कुमार,रंजीत,विनय कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।