डायट पयागपुर में गणित प्रदर्शनी एवं ओलंपियाड का सफल आयोजन नवल कुमार पाठक ने गणित प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

पयागपुर/बहराइच: जिलास्तरीय बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत प्राथमिक, कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं बच्चों की गणित प्रदर्शनी एवं ओलंपियाड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) पयागपुर में सफलतापूर्वक किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नोडल दशरथ लाल रहे, जिनकी देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई।इस जिलास्तरीय आयोजन में जिले के विभिन्न ब्लॉकों - पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, कैसरगंज, चित्तौरा, शिवपुर, महसी, रिसिया, जरवल और फखरपुर - के शिक्षकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रत्येक ब्लॉक से 10-10 बच्चों और 3-3 शिक्षकों ने हिस्सा लिया, जिससे यह प्रतियोगिता ज्ञान और नवाचार के आदान-प्रदान का एक बड़ा मंच बन गई।गणित ओलंपियाड के परिणाम।गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में छात्रों की गणितीय प्रतिभा देखने को मिली। परिणाम इस प्रकार रहे:प्रथम स्थान (संयुक्त रूप से): मोहित (यूपीएस शरद पारा, फखरपुर) और राम जी मिश्र (टेंडवा महंत विद्यालय, फखरपुर)द्वितीय स्थान (संयुक्त रूप से): हेमा ओझा (ब्लॉक पयागपुर) और अब्दुला (ब्लॉक फखरपुर)तृतीय स्थान (संयुक्त रूप से): प्रशांत मिश्र (ब्लॉक फखरपुर) और रजनीश पांडेय (ब्लॉक पयागपुर)गणित प्रदर्शनी: टीएलएम और मॉडल ने किया प्रभावित।गणित प्रदर्शनी में शिक्षकों और बच्चों द्वारा बनाए गए टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) और गणितीय मॉडल ने सभी को प्रभावित किया। प्रदर्शनी के विजेताओं में नवल किशोर पाठक, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया आलम, पयागपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।गणित प्रदर्शनी के विजेता।प्रथम स्थान: नवल कुमार पाठक (यूपीएस परसिया आलम, पयागपुर)द्वितीय स्थान: जावेद अहमद (चरसंडा माफी, रिसिया)तृतीय स्थान: जया सिंह (यूपीएस झाला तरहर)निर्णायक मंडल और सहयोग कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका राम पाल वर्मा (डायट पयागपुर), नोडल दशरथ लाल यादव, इश्तियाक अहमद, गोविंद किशोर, एआरपी कुमार अभय, और सुनील कुमार पांडेय ने निभाई। सभी ने पारदर्शिता और निष्पक्षता से मूल्यांकन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश मिश्र, सुरभि पांडेय, निहारिका, नवल पाठक, सत्येंद्र, मनोज, ओम प्रकाश, पवन कुमार, और अमित कुमार सहित कई शिक्षकों और कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।यह आयोजन परिषदीय विद्यालयों में गणितीय कौशल और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विजेताओं को डायट प्रशासन की ओर से बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।