सशक्त गांव विकसित राष्ट्र परियोजना के द्वितीय चरण की धन्वंतरि सभागार से की गई सफल शुरुवात। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा निर्देश में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा ,टकेडा फार्मा के सहयोग से संचालित सशक्त गाँव विकसित राष्ट्र परियोजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ धन्वंतरि सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जनपद तथा विकासखंड स्तर के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समुदाय से जुड़े कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों को मिलने वाले फंड का सदुपयोग सुनिश्चित होना चाहिए, ताकि लाभार्थियों को सीधा लाभ पहुँचे और गाँव के स्तर पर आवश्यकताओं की पूर्ति प्रभावी ढंग से हो सके।असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर डॉ. काज़ी नज़्मुद्दीन की विस्तृत प्रस्तुति कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रही। उन्होंने प्रथम चरण की गतिविधियों, समुदाय आधारित हस्तक्षेपों तथा हासिल उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि परियोजना ने ग्राम स्तर पर समितियों की सक्रियता, जवाबदेही और स्वास्थ्य?पोषण व्यवहारों में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। उनकी प्रस्तुति को सभागार में मौजूद सभी लोगों ने सराहा।जिला समन्वयक आदर्श मिश्रा ने अवगत कराया कि प्रथम चरण के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए परियोजना का दायरा पाँच से बढ़ाकर सात ब्लॉकों तक विस्तारित किया जा रहा है। दूसरे चरण में 645 ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों को अधिक मजबूत और परिणाममुखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।बैठक का सफल संचालन करते हुए जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने प्रथम चरण की उपलब्धियों, समिति सशक्तीकरण मॉडल और सामुदायिक सहभागिता पर विस्तार से बताते हुए द्वितीय चरण की सफलता की शुभकामनाएँ दीं कार्यक्रम के दौरान प्रथम चरण में निर्मित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसे अतिथियों ने परियोजना की जमीनी उपलब्धियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने वाला बताया।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक सरजू खान,डॉ. निखिल सिंह, पंचम ऋषि, अजय यादव, दीपक कुमार,वीरेंद्र वर्मा, डॉ. महेश कुमार, दीपक कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, शांति थापा, जय प्रकाश, नीलम कुमारी, प्रीति वर्मा सहित ममता टीम के देवेंद्र कुमार, अंजली दीक्षित, गौतम कुमार, आनंद कुमार, निर्मल कुमार,आशीष श्रीवास्तव,संदीप,गायत्री देवी आदि अधिकारी, कर्मचारी एवं समुदाय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।