कलेक्टर संजीव कुमार झा नें उर्वरक निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों को लगाई फटकार, दो टूक शब्दों में कहा उर्वरक विक्रय में पारदर्शिता नहीं बरतनें पर होगी कार्रवाई

अम्बिकापुर 18 मई । कृषकों को रसायनिक खाद तय दर पर सुविधा जनक रूप से उपलब्धता सुनिश्चित कराने व अधिक मुल्य पर बिक्री से जुड़ी शिकायत सामने आने पर बुधवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कलेक्टर कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता की उपस्थिति में कृषि विभाग के अधिकारियों एवं उर्वरक निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर सख्त अंदाज में उर्वरक निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगाई और कहा की कंपनी के प्रतिनिधियों की लापरवाही के वजह से किसानों को रिटेलर अधिक दाम पर उर्वरक बिक्री कर रहे है,जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। इसके संबंध में पूर्व में भी गंभीरता बरतने के निर्देश जारी होने के वावजूद परिपालन में गंभीरता नहीं बरतने पर उन्होंने टूक शब्दों में कहा की अगर पारदर्शिता पूर्ण रूप से बिक्री व निर्धारित नियमानुसार कार्रवाई नहीं किया गया तो उर्वरक निर्माता कंपनी के प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई होगी ??। इसके अलावा उन्होंने बैठक में निर्देश दिया है की प्रतिदिन डीलर व रिटेलर को जिस कंपनी का जितनी मात्रा में उर्वरक दी जाएं, उसकी जानकारी प्रतिदिन उप संचालक कृषि को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। इसके अलावा कृषि विभाग के जानकारी दिए बगैर किसी डीलर या रिटेलर को उर्वरक सप्लाई नहीं करें। उन्होंने तमाम गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन के लिए एख वाटसएप्प ग्रुप बनाकर उसमें सभी कंपनी के प्रतिनिधि व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर उसमें प्रतिदिन सप्लाई होने वाले उर्वरक की जानकारी साझा करें। इसके साथ ही कलेक्टर संजीव कुमार झा ने उर्वरक निर्मात कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि पारदर्शी रूप से उवर्रक भंडारण एवं वितरण पंजी संधारण करते हुए पंजी में प्रतिदिन भंडारण वितरण की जानकारी प्रविष्टि अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके किसी भी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं होने की बातें कहते हुए कहा है कि कृषकों को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने में कंपनी के प्रतिनिधि गंभीरता से ध्यान रखकर अपने अपने डीलर व रिटेलर्स को अवगत कराएं, जिससे किसी भी किसान को उर्वरक लेने में कोई दिक्कत या शिकायत सामने नहीं आएं। बहरहाल इस बैठक में उप संचालक कृषि एम.आर. भगत, सहायक संचालक कृषि श्री ध्रुवे सहित इफको, कृभको, चोलमंडलम, बीईसी सहित अन्य उर्वरक निर्माता के कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।