सांसद प्रतिभा सिंह ने किया भाई राजीव भाई आनंद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, सांसद के स्वागत में उमड़ी महिलाओं की भीड़

युवक मंडल थैली के द्वारा आयोजित भाई राजीव और भाई आनंद मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में माननीय सांसद मंडी लोकसभा क्षेत्र प्रतिभा सिंह जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा रामपुर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सतीश वर्मा व जिला परिषद सदस्य नरेन वार्ड त्रिलोक भालूनी बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। करीब दो सप्ताह तक चला यह टूर्नामेंट बड़ा ही उत्साहजनक रहा। भाई राजीव और भाई आनंद मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी चड़ी ढारण के नाम रही, जबकि उपविजेता टीम नागा ब्वॉयज थैली रही। विजेता रही टीम को ट्रॉफी के साथ 44444 रुपए का नगद इनाम भी दिया गया, जबकि उप विजेता टीम को 22222 रुपए नगद इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया।
युवक मंडल थैली के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में थैली की टीम को 24 रनों से हराते हुए चड़ी ढारण की टीम ने यह मैच जीतकर खिलाब अपने नाम किया। चड़ी ढारण की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 107 रन बनाए, जबकि थैली की टीम महज़ 83 रन पर ही सिमट गई।
�मैन ऑफ द सीरीज का खिताब चड़ी ढारण की टीम के प्रवीण �ने अपने नाम किया। बेस्ट बैट्समैन का खिताब सार्थक टुली को मिला। टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर का खिताब रमन दास के नाम रहा। टूर्नामेंट के समापन समारोह में महिला मंडल बासताधार �के नृत्य को अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम में 17 महिला मंडल व 7 युवक मंडलों ने भाग लिया।
अपने संबोधन में मुख्यातिथि प्रतिभा सिंह जी ने युवक मंडल थैली के युवाओं ने ?नशा छोड़ो खेल खेलों? के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की जमकर तारीफ की और युवाओ से अपील की कि नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए युवा आगे आये और लोगो को जागरूक करें। महिलाओं की भागीदारी को देखते हुए मुख्यातिथि ने महिला शक्तिकरण पर बात की और महिला मंडलों को हर संभव सहायता देने की बात कही।
इस प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में अतुल शर्मा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, विशेषर लाल जिला उपाध्यक्ष, डी डी कश्यप जिला उपाध्यक्ष, अंकुर शर्मा जिला उपाध्यक्ष युका, अश्वनी शर्मा जिला महासचिव, प्रिंस शर्मा इंटक अध्यक्ष, रोहिताश्वर मेहता पार्षद नगर परिषद, निशांत शर्मा जिला महासचिव युका, कपिल जिंटा जोन अध्यक्ष थैली चकती, सुदेश कायथ जोन अध्यक्ष ननखरी, राजीव ठाकुर जोन अध्यक्ष देलठ,जिला महिला सचिव संयुक्ता गोस्वामी, एस सी सेल अध्यक्ष चुनी लाल, कंपा ठाकुर, उप प्रधान कलम सिंह, विकास ठाकुर, जगत भंडारी, ललित भैक, पंच रोशन टुली, ज्ञान शर्मा, केशव भैक,फकीर दुबे, डी डी दुबे, अमर सिंह मेहता, माठु राम, किशन चंद,सुंदर सिंह, सुधीर शर्मा व युवक मंडल के गगन दुबे, जय सूर्या, हरीश, कैलाश, संदीप, जगदीश, प्रीतम, विनय, संजय शर्मा, यश शर्मा,पप्पू शुक्ला,रोशन, चमन, चंद्र पाल, गोविंद, सार्थक व अन्य मौजूद रहे।