एन एन म्यूजिक मानिया डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो का हुआ शुभारंभ

एन एन म्यूजिक मानिया डिजिटल रिकार्डिंग स्टूडियो का उद्धघाटन नोगली में संगीत प्रोफेसर एवं लोकप्रिय गायक डॉ महेंद्र राठौर ने किया। जिसमे विशेष अतिथि के रूप में हिमाचली नाटी स्टार राजीव शर्मा, लोक गायक राजू सुमन, हिमाचली गायक नवीन भारद्वाज,� लोक गायक मनोज शर्मा, सौरभ शर्मा व चंडीगढ़ से प्रसिद्ध तबला वादक भरत मचल मौजूद रहे। स्टूडियो के निदेशक नीरज खुंद और निशांत सुमन ने बताया कि अब कलाकारों को गाने के रिकार्डिंग के लिए बड़े शहरो में नहीं जाना पडेगा। हमारे संस्थान में रिकार्डिंग से संबंधी सभी आधुनिक तकनीक उपलब्ध है। डॉ महेंद्र राठौर ने कहा की यह रामपुर बुशहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। छोटे कलाकार बाहर जाकर रिकार्डिंग करवाने से कतराते थे। अब सभी संगीत प्रेमियों को नए अवसर मिलेंगे। प्रसिद्ध लोक गायक राजीव शर्मा ने कहा कि हम सब का उद्देश्य यहां के लोगों को उनके संगीत में जुनून को आगे बढ़ाने में सहायता करना है। अब यहां के लोगों को आधुनिक वाद्य यंत्रों से सुसज्जित एन एन रिकॉर्डिंग स्टूडियो नोगली में एक अच्छा स्टूडियो खुलने से सुविधा हुई है, बल्कि अब बाहर के लोग भी यहां रिकॉर्डिंग करने आएंगे।