नवरात्र और रमजान को लेकर पुलिस ने किया फ्लैगमार्च 

बहराइच।शहर में शनिवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की बात कही।चैत्र नवरात्र शनिवार से शुरू हुआ है। जबकि रमजान रविवार से शुरू होगा। इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।
शाम को शहर में पुलिस ने अस्पताल, डीगिहा, छावनी में फ्लैग मार्च किया।
लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की बात कही। साथ ही किसी भी घटना की सूचना पुलिस को देने की बात कही।