मिट्टी का मकान ढहा, दबने से पिता-पुत्र घायल -

बहराइच - जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पारा परसरामपुर गांव निवासी तम्मसुल का मकान मिट्टी का बना हुआ था। दो दिन बारिश होने से मकान में नमी आ गई थी।
ठंड के चलते तम्मसूल (80) पुत्र अब्दुल्ला और उनके पुत्र मोहम्मद उमर (45) मकान में लेटे हुए थे। तभी ऐकाएक मकान ढहने से पिता पुत्र मलबे में दब गए। काफी देर तक दोनो मलबे में ही दबे रहे। ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को सीएचसी मुस्तफाबाद भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर पिता पुत्र को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।