मानसिक स्वास्थ्य चिकित्साशिविर सीएचसी पयागपुर में हुआ आयोजित।

पयागपुर/बहराइच।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पयागपुर परिसर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉ. संजय कुमार शर्मा के निर्देश पर किया गया, जबकि संचालन बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ला ने किया। शिविर में कुल 31 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 06 लोगों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित लक्षण पाए गए। सभी रोगियों को आवश्यक दवाएं और परामर्श उपलब्ध करवाया गया। मनोचिकित्सक डॉ. विजित जायसवाल ने उपस्थित लोगों को ?मनहित? एप, मनकक्ष सेवाओं और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी तथा जागरूकता सामग्री (IEC पेम्पलेट्स) वितरित किए। चिकित्साधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र तिवारी ने मिर्गी के दौरे, स्मृति हानि, नशा, अवसाद, डिप्रेशन और आत्महत्या के विचार जैसे मानसिक रोगों के लक्षण व उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किशोरों को मोबाइल एडिक्शन, परीक्षा तनाव और मानसिक स्वास्थ्य सुधार उपायों पर जागरूक किया। साथ ही राष्ट्रीय टेली-मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 की उपयोगिता भी बताई। आशा कार्यकर्ताओं के लिए आत्महत्या रोकथाम तथा मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया। शिविर में बीएमओ डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. शरद भारती, हिमांशु मिश्रा, अजय सिंह, सुभाष वर्मा, मुशकेश हंस, सीमा कुमारी, अजय प्रताप, मनीष सिंह, अनुराग पाठक सहित अन्य एएनएम, आशा और संगिनी कार्यकर्ता मौजूद रहे।