जल्द होगा समस्या का समाधान - रेल मंत्री

बहराइच - बहराइच भिनगा राजमार्ग संख्या 96 जो की छावनी चौराहे से होते हुए दरगाह रोड को जाता है उस पर निर्मित ओवर ब्रिज के ऊपर से और नीचे से समपार संख्या 42 रेलवे फाटक पार करते हुए आवागमन सुचारू पूर्वक हो रहा है उक्त रेलवे फाटक को रेल प्रशासन द्वारा बंद किया जा रहा है उक्त समस्या को लेकर सांसद अक्षयबर लाल गोंड के सामने हरजीव कुमार अग्रवाल और श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा रखा गया और बताया कि ओवर ब्रिज पर फुटपाथ नहीं है और चौड़ाई कम है अगर सारा यातायात ऊपर से गुजरने लगेगा तो जनहानि की संभावना और अधिक बढ़ जाएगी उपरोक्त समस्या को संज्ञान लेते हुए सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर उनके समक्ष उक्त समस्या को रखा जिसपर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है की जल्दी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।