धान में डालने के लिए खाद ले जा रहे किसानों को दरोगा ने बेरहमी से पीटा -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र ग्राम सभा रमपुरवा के मजरा फकीरपुरी के कई किसान अपने धान के खेतों में डालने के लिए एक-दो बोरी खाद बाजार से खरीद कर ले जा रहे थे। खाद ले जाते समय रास्ते में रोककर थाना सुजौली के दरोगा कौशर अली कुरैशी अपने साथी के साथ उन किसानों को मारा-पीटा तथा उनकी खाद को पकड़कर थाने लेकर चले गए। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण किसान मुन्ना,फक्कू, सुमतराम,गौरीशंकर, किशनलाल आदि किसानो का कहना है कि जहां प्रदेश सरकार किसानों के लिए सुविधा उपलब्ध करा रही है वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।