मौर्य कुशवाहा सहित दलित पिछड़े समाज के संवैधानिक अधिकारों पर डाका डाल रही केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार - बाबू सिंह कुशवाहा

बहराइच -आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत दलित पिछड़ा शोषित वंचित समाज को साध कर चुनावी फतह करने के उद्देश्य पूर्व मंत्री व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कार्यालय उद्घाटन के बाद पूरे बलहा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर चुनावी बिगुल फूँक दिया।विधानसभा भ्रमण के दौरान मिहींपुरवा,नैनिहा, उर्रा,मधवापुर में पूर्व मंत्री के काफिले को रोककर समर्थकों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।उर्रा स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पंचशील जिला पूजन अर्चन के साथ पूर्व मंत्री ने दलित पिछड़ा समाज को संविधान में आस्था रखने की का संदेश दिया। देर शाम पार्टी संगठन द्वारा गंगापुर में आयोजित पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में उमड़ी भीड़ से बलहा में बदलती हुई राजनीत की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है।संबोधन के दौरान बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि सब के सहयोग और हमारे आपके वोट से ही सरकार बनेगी।जो काम हमारे आपके ओट से बनी सरकार कर सकती है वह काम हम जिस भगवान की पूजा करते हैं वह भी हमारे लिए नहीं कर सकते। इसलिए समाज को साथ लेकर चलने के लिए सिर्फ जन अधिकार पार्टी से जुड़कर अपने हाथों को मजबूत कर अपने भविष्य को सुरक्षित करें।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रेम मल्होत्रा ने किया। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज पासवान,जिला प्रभारी शैलेश मौर्या,वरिष्ठ समाजसेवी रामप्रवेश सिंह ठेकेदार,प्रधान मनीराम मौर्या,महिला नेत्री लक्ष्मी रानी,सुहेलदेव राजभर समाज पार्टी के महेश सिंह मौर्या,प्रियेश मौर्य,धर्म प्रकाश मौर्य,रईस अहमद, राजकिशोर मौर्या, रामदयाल सिंह कुशवाहा, उमा शंकर मौर्य,रीता पासवान,वीरेंद्र राजभर, ज्योति कुमारी,सुनीता मौर्या,मनोज गौतम,विपनेश गौतम,अच्छेलाल मौर्य,श्याम बिहारी सिंह, सुनील कुशवाहा,उमेश कुशवाहा सहित काफी संख्या में पार्टी समर्थक क्षेत्रीय महिला पुरुष उपस्थित रहे।