गो आश्रय स्थलों का डीएम ने किया निरीक्षण 

बहराइच - जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत संचालित अस्थाई गो आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उददेश्य से सिसैया, सोरहिया तथा पचपकड़ी गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलों पर मनरेगा योजना अन्तर्गत कार्य योजना तैयार कर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाय। साथ ही संरक्षित गोवंशों के हरे चारे की व्यवस्था के लिए तत्काल हरे चारे की बुआई की जाय। इसके अलावा गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों के लिए चारे की किसी प्रकार की समस्या न हो पर्याप्त मात्रा में भूसा की व्यवस्था भी की जाय। जिलाधिकारी ने बीडीओ नवाबगंज को निर्देश दिया कि गोआश्रय स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाई की जायेगी। सिसैया गोशाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गोशाला में संरक्षित गोवंशों के हरे चारे की व्यवस्था के लिए तत्काल गोशाला के आस-पास खाली भूमि पर हरे चारे की बुआई की जाय। साथ ही आस-पास गोशाला के उपयोग हेतु भूमि की तलाश कर वहां पर भी हरे चारे की व्यवस्था की जाय ताकि संरक्षित गोवंशों को किसी प्रकार के हरे चारे की समस्या न हो। गो आश्रय स्थल पर सोलर पम्प की स्थापना के साथ वैरीकेटिंग को भी और मजबूत किया जाय। गौ आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों का टैगिंग के साथ-साथ रजिस्टर में विवरण भी अंकित किया जाय। जिलाधिकारी ने मौजूद ग्रामीणों को सुझाव दिया कि गौ आश्रय स्थल में संरक्षित गौवंशो को ले जाकर अपने घरों पर पाल सकते है इसके लिए मा. मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत एक पशु पालने पर 900 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एक किसान अधिकतम चार गोवंश पाल सकता है जिसके लिए माह में किसान को 3600 रूपये आर्थिक सहायता दी जायेगी। सोरहिया गोशाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गौआश्रय स्थल के चारों ओर मनरेगा योजना से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाय तथा टीनशेड पिलर को भी और मजबूत किया जाय। इसी प्रकार पचपकड़ी गौशाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गोशाला की भूमि से अवैध कब्जा को तत्काल हटवाते हुए भूमि का चिन्हाकन करते हुए बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह,अधिशाषी अभियन्ता सरजू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, बीडीओ नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।