पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णा देवी यादव सपा प्रत्याशी घोषित -

बहराइच - जरवल विकास खण्ड मे ब्लाक प्रमुख पद हेतु समाज वादी पार्टी पूर्व में घोषित अपने प्रत्याशी में फेरबदल करते हुवे पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णा देवी यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है अब यही पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी होंगीं। समाज़वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव द्ववारा जारी प्रेस नोट के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विकास खण्ड जरवल में प्रमुख पद के लिये पार्टी के पूर्व में घोषित प्रत्याशी विपेन्द्र प्रताप वर्मा के स्थान पर कृष्णा देवी यादव को पार्टी का प्रमुख पद के लिये प्रत्याशी घोषित किया है। कृष्णा देवी यादव पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव की पत्नी हैं और पूर्व में जरवल ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं।