अशोक सोनी बने प्रसपा के प्रदेश सचिव

बहराइच - जरवल विधानसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटे सभी राजनीतिक दलों ने अपने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने जरवल कस्बा लालन टोला निवासी अशोक कुमार सोनी पुत्र रामसरन सोनी को ब्यापार सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।साथ है अपेक्षा की है कि इनके प्रदेश सचिव बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी।श्री सोनी संगठन के कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान करेंगे। इनके मनोनयन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के वरिष्ठ नेता एवं कैसरगंज विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी धनंजय शर्मा आदि ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव व व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष राभ बाबू रस्तोगी को बधाई दी है।