अंतिम चरण मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

बहराइच - चौथे और अंतिम चरण मतदान को लेकर आज पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है। जनपद के गल्ला मंडी से सभी 1276 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। इन पोलिंग पार्टियों में पीठासीन अधिकारी समेत अन्य मतदान कार्मिक और सुरक्षाकर्मी बैलेट पेपर के साथ मतदान केंद्र पर रवाना हो गए हैं कल सुबह से मतदान शुरु होगा। कोविड को ध्यान में रखते हुए सभी मतदानकर्मियों को कोविड किट से लैस किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके। जनपद में कुल 1276 मतदान केंद्र और 3856 मतदेय स्थल बनाये गए हैं।