सड़क हादसे में पत्नी की मौत,पति समेत दो गंभीर रूप से घायल 

बहराइच -मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के थाना मोतीपुर अंतर्गतमंगलवार को ग्राम सभा परवानी गौढी के मजरा नयापुरवा निवासी रमेश कुमार रावत 38अपने परिवार के साथ रामपुर धोबिया हार में अपने साढू की माता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। वापस आते समयरात में लगभग 8:00 बजे नानपारा लखीमपुर मार्ग पर सर्वोदय महाविद्यालय के पास पहुंचते ही बाइक के सामने अचानक छुट्टा घूम रहे आवारा पशु के आने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आसपास के ग्रामीणों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचते ही घायल रमेश की पत्नी सुमन35ने दम तोड़ दिया। घायल रमेश कुमार रावत 38पुत्र पुत्तन तथा बाइक चालक रंजीत कुमार कश्यप 25पुत्र ननकऊ कश्यप की भी हालत गंभीर है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिवारी जनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक सुमन देवी अपने पीछे 3 बच्चों को छोड़ गई हैं।