24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर पुलिस 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान किया बरामद

खबर यूपी के अमेठी से है जहां थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा लूट का खुलासा करते हुए 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 अदद चाकू व 01 अदद मोटरसाइकिल व लूट के 01 अदद मोबाइल, रूपये 2100/ नगद के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि कल शाम को लोदी बाबा पुल के पास अज्ञात 3 बाइक सवारों ने ऋतिक मिश्रा को कनपटी पर असलहा सटाकर 3200 रुपए व उनके पास रहा रेडमी मोबाइल फोन छीनकर भाग गए थे जिसकी सूचना उन्होंने गौरीगंज पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाना को खुलासे के लिए निर्देशित किया गया था।उ0नि0 प्रेमचन्द गौतम थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्त 1.मो0 समीर उर्फ तौहीद पुत्र ऐश मो0 नि0 ग्राम तिलोई थाना मोहनगंज, मो0 समीम पुत्र मो0 सलीम नि0 राजामऊ थाना मोहनगंज व मो0 इरसाद पुत्र मो0 समीम नि0 ग्राम तिलोई थाना मोहनगंज को बरनाटीकर के पास चाय की दुकान के पास से समय करीब 07:00 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त मो0 समीर की तलाशी से 01 अदद अवैध तमंचा व 02 कारतूस व लूट के कुल 700/ रूपये नगद, अभियुक्त मो0 समीम की तलाशी से 01 अदद चाकू, लूट के 900/ रूपये नगद व अभियुक्त मो0 इरसाद की तलाशी 01 अदद चाकू व लूट के 500/ रूपये नगद व 01 अदद मोबाइल बरामद हुआ। इन तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते जेल भेजा गया।

बाइट दिनेश सिंह, एसपी अमेठी

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट