पेंशन विहीन शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाली गई बाइक रैली

अमेठी। पुरानी पेंशन बहाली के लिए पेंशन विहीन शिक्षक व कर्मचारी का एस 4 संगठन बाइक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के लिए एक चुनौती पेश की है। उनका मानना है कि यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती तो शिक्षक व कर्मचारी सरकार के विपक्ष में वोट की चोट करेगे। बाइक रैली निकालते समय शिक्षकों ने विभिन्न तरह के पोस्टर व बैनर लिए हुए थे वह नारे लगाते हुए चल रहे थे। जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा ।तुमको पुरानी ,हमको नहीं नहीं चलेगी यह मनमानी जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा।रैली के दौरान पुलिस विभाग व यातायात के कर्मचारी भी रैली में सम्मिलित होकर सेल्फी लेते हुए नजर आए।

जनपद अमेठी के गौरीगंज मुख्यालय स्थित जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से सयुक्त संघर्ष संचालन समिति जनपद अमेठी के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली अभियान के तीसरे चरण में बाइक रैली जिला संयोजक महेन्द्र प्रताप मिश्र के नेतृत्व में निकली गई ।

शिक्षकों का कर्मचारियों के संयुक्त संगठन , संयुक्त संघर्ष संचालन समिति उ0प्र0 द्वारा पुरानी पेंशन एंव समाप्त किये गये भत्तों की बहाली आदि के लिए अभियान चलाया गया है ।जिसके प्रथम चरण में सांसद को ज्ञापन द्वितीय चरण में सभी जिला मुख्यालय पर धरना एवं महाम?हिम राज्यपाल एंव मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।

तीसरे चरण में बुधवार को जन जागरण हेतु, जनपद मुख्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला विद्यालय निरीक्ष?क कार्यालय, विकास भवन , सब्जी मंडी तिराहा , सिचाई विभाग कार्यालय के सामने से जामो मोड से कलेक्ट्रेट परिसर तक स्कूटी / बाइक रैली निकाली गई। शिक्षक कर्मचारी बडे उत्साह से पुरानी पेंशन बहाल करे , हमे नई तुम्हे पुरानी , नहीं चलेगी यहमनमानी, बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन के नारे के साथ 200से अधिक लोगों ने बाइक प्रतिभाग किया। इस कार्यकम में जूनियर हाइ स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद तिवारी ,
अटेवा के जिला मंत्री अजय कुमार मौर्य आदि संघो के सम्मानित प्रतिनिधि समर्थन के साथ प्रतिभाग किया । बाइक रैली का नेतृत्व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एशोशियन के जिला अध्यक्ष एवं एस 4 के संयोजक महेंद्र जिला प्रताप मिश्र ने किया। जिला मंत्री रमेश कुमार प्रजापति ने कहा सरकार यदि हमारी मांगो को पूरा नहीं करेगी तो सभी शिक्षक कर्मचारी जनवरी में विधानसभा का घेराव करेंगे । रैली से पूरा शहर गुंजायमान रहा। रैली की धुन से उत्साहित यातायात में लगी पुलिसकर्मी भी पेंशन विहीन कर्मचारियो के साथ सेल्फी लेते नजर आए लोग बरबस घरों से निकलकर इस रैली का समर्थन कर रहे थे।इस रैली में जिला मंत्री आशुतोष पांडे , दिनेश तिवारी,महेश तिवारी,सोहनलाल कोरी ,अभिषेक चौधरी, अभिषेक यादव, उमेश तिवारी,बृजेश द्विवेदी ,कप्तान शुक्ल, अरविन्द्र पाण्डेय, चंद्रभान यादव, अखिलेश मिश्र, प्रियांशु पाण्डेय नीलेश प्रताप सिंह, शिव प्रताप बौद्ध, डॉक्टर सुधीर अग्रहरी,हरिकेश यादव, विश्वबन्धु उपाध्याय, महेंद्र जयसवाल ,मनु श्रीवास्तव अर्चना मिश्रा आदि सैकड़ो कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।