शराब तस्करों से पकड़े गए शराब में  हेराफेरी !,RPF और लोकल पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल

चंदौली। जनपद सहित मुगलसराय में शराब तस्करी पर कार्रवाई के दावों के बीच डीडीयू जंक्शन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए शराब तस्करों से बरामद शराब की मात्रा और ब्रांड में हेराफेरी की जा रही है। आरोप है कि RPF और स्थानीय पुलिस की कार्यवाही में बरामदगी शराब सरकारी मालखाने तक पहुंचते-पहुंचते कम हो जाती है।

सूत्र बताते हैं कि यदि किसी तस्कर से 20 बोतल ब्लेंडर व्हिस्की पकड़ी जाती है तो सरकारी अभिलेखों में दर्ज होते-होते यह संख्या घटकर 12 बोतल रह जाती है। शेष शराब कहां जाती है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। यह स्थिति माल जब्ती की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है।

नियमों के अनुसार जब्त माल का वात्विक मात्रा पंचनामा सीलिंग के साथ समय पर मालखाने में सुरक्षित जमा अनिवार्य है। इसके बावजूद मात्रा में अंतर मिलना गंभीर लापरवाही या सुनियोजित खेल की ओर इशारा करता है। अब जरूरत है कि रेलवे पुलिस, जिला पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त जांच कर सच्चाई सामने लाएं और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें