आरपीएफ की सराहनीय पहल, डीडीयू जंक्शन पर महिला का सुरक्षित प्रसव

डीडीयू नगर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) डीडीयू की मेरी सहेली टीम ने ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक गर्भवती महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराकर प्रशंसनीय कार्य किया। घटना 07 जनवरी 2025 की रात्रि की है।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 14224 डाउन से वाराणसी से राजगीर जा रहे एक यात्री ने आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी को स्टेशन पर अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के निर्देश पर मेरी सहेली टीम को तत्काल सक्रिय किया गया।

उप निरीक्षक सरिता गुर्जर सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान तथा महिला आरक्षी संगीता देवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला यात्री को व्हीलचेयर से अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की। इसी दौरान रास्ते में प्रसव की स्थिति बन गई जिस पर उप निरीक्षक सरिता गुर्जर ने महिला आरक्षी संगीता देवी की मदद से मौके पर ही महिला का सफल और सुरक्षित प्रसव कराया।

इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को राजकीय महिला अस्पताल मुगलसराय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को स्वस्थ बताया। महिला यात्री की पहचान बबीता कुमारी (30 वर्ष) पत्नी शिव कुमार चौहान निवासी जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई है।

महिला व उसके पति ने आरपीएफ टीम का आभार जताया, वहीं यात्रियों ने भी इस मानवीय पहल की सराहना की।