केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात नये हाइवे पर बनेंगे डिवाइडर। किसान नेता के पत्र पर लिया संज्ञान।

नए हाईवे पर बनेंगे डिवाइडर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार श्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि आपके पत्र 25.7.2024 जो किसान नेता देव स्वरूप पटेल द्वारा पीलीभीत एवं बरेली के आसपास बनने वाले नए हाईवे पर डिवाइडर बनाने के संबंध में था जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के फोरलेन चौड़ीकरण हेतु डीपीआर वार्षिक कार्य योजना 2025 -26 में लछित कर दी गई है एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 भी बरेली बीसलपुर चौड़ीकरण प्रस्तावित कर दिया गया है इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग श्री नितिन गडकरी ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट उल्लेख किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 k शाहजहांपुर बीसलपुर खंड का फोरलेन पर पेवड शोल्डर सहित चौड़ीकरण कार्य उनके मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है इसकी निविदा वित्तीय वर्ष 2025 -26 में अवार्ड किया जाना लछित है अवार्ड के पश्चात फोरलेन कार्य जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731k का बीसलपुर पीलीभीत खंड जो वर्तमान में टू लेन सहित निर्मित है एवं पीलीभीत खटीमा खंड के फोरलेन सहित चौड़ीकरण का कार्य वार्षिक कार्य योजना 2025 -26 में स्वीकृत किया जाना लछित है राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 c के किलोमीटर 52 से किलोमीटर से 114 एवं किलोमीटर 137 से 144 तक टू लेन का कार्य पूर्ण हो गया है तथा किलोमीटर जीरो से किलोमीटर 52 तक तथा किलोमीटर144 से 137 तक का कार्य प्रगति पर है जिन राष्ट्रीय राजमार्ग का टू लेन सहित चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है अथवा प्रगति पर है उनका फोरलेन चौड़ीकरण

इसके अतिरिक्त अन्य कहीं भी स्वीकृत करने को शेष होगा उसके लिए भविष्य में ट्रैफिक घनत्व एवं कार्य की प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा

किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरुप पटेल ने कहा कि यह गौरव की बात है की जनहित की कोई भी ज्वलंत समस्या हो निजी हो या सामाजिक श्री जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत बहेड़ी क़ो विकसित कराने के संकल्प को हर सप्ताह हर महीने किसी न किसी मंत्रालय विभाग से शासन स्तर पर अथक प्रयास कर स्वीकृत कराते हैं जिसे पीलीभीत बहेड़ी की जनता भी महसूस कर रही है यही कारण है की जहाँ चार समस्याओं का समाधान होता है तो 10 समस्याएं और जनता इस उम्मीद से अपने जनप्रिय सांसद को बताती है कि उन्हें उम्मीद है कि श्री जितिन प्रसाद के संज्ञान में जो समस्या जनहित की विकास की पहुंचेगी उसका समाधान एक न एक दिन समय से जरूर होगा इसलिए केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद के पास समस्याओं का भले ही जनता की तरफ से बताने का अंबार हो लेकिन उसका निदान भी बड़ी संख्या में हो रहा है

किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि हम बहेड़ी पीलीभीत सहित बरेली मंडल में जहां भी नए हाईवे बन रहे हैं बन गए हैं या स्वीकृत हुए हैं उनमें अधिकांश में डिवाइडर बनाने की समस्या का समाधान करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के साथ-साथ श्री नितिन गडकरी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार का भी पीलीभीत सहित बरेली मंडल की जनता की ओर से आभार धन्यवाद व्यक्त करते हैं उन्हे उम्मीद है कि जो नया हाईवे फोरलेन डिवाइडर बनने के लिए डीपीआर प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं वह भी जल्द स्वीकृत होंगे और माननीय श्री जितिन प्रसाद जी के प्रयास से बनेंगे भी इससे भीषण दुर्घटनाओं में निश्चित तौर पर भारी कमी आएगी यातायात सुगम और अधिक सुरक्षित होगा।